ICDS Rajasthan
wcd.rajasthan.gov.inराज्य में महिलाओं एवं बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करने, इनको संविधान में प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण तथा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दृष्टि से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित होने वाली महिलाओं के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों में समन्वयन स्थापित करने, भावी योजनाओं के निर्धारण तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से वर्ष 1985 से निरन्तर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यरत है। राज्य मे महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में समान रूप से जोड़ने के उद्देश्य से बजट भाषण वर्ष 2007–08 पर चर्चा के प्रतिउत्तर में माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा महिला अधिकारिता निदेशालय का पृथक से गठन करने की घोषणा की गई। इसकी अनुपालना में दिनांक 18 जून, 2007 को निदेशालय, महिला अधिकारिता का गठन किया गया।
Read moreराज्य में महिलाओं एवं बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करने, इनको संविधान में प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण तथा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दृष्टि से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित होने वाली महिलाओं के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों में समन्वयन स्थापित करने, भावी योजनाओं के निर्धारण तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से वर्ष 1985 से निरन्तर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यरत है। राज्य मे महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में समान रूप से जोड़ने के उद्देश्य से बजट भाषण वर्ष 2007–08 पर चर्चा के प्रतिउत्तर में माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा महिला अधिकारिता निदेशालय का पृथक से गठन करने की घोषणा की गई। इसकी अनुपालना में दिनांक 18 जून, 2007 को निदेशालय, महिला अधिकारिता का गठन किया गया।
Read moreCountry
City (Headquarters)
Jaipur
Industry
Employees
10001+
Founded
1975
Social
Employees statistics
View all employeesPotential Decision Makers
Social Media Manager
Email ****** @****.comPhone (***) ****-****Inhaber
Email ****** @****.comPhone (***) ****-****Partner
Email ****** @****.comPhone (***) ****-****Icds
Email ****** @****.comPhone (***) ****-****